बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित दो अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को हुए हादसे में पांच लोग जख्मी हो गये, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां सबों का इलाज किया गया. पहली घटना नगर के वार्ड संख्या एक स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी के समीप एनएच 80 पर हुई, जहां साइकिल, बाइक व ई-रिक्शा में जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें ई-रिक्शा सवार रहे तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायल की पहचान पटना जिला के शेरपुर निवासी सह उमवि गढ़ टोला की शिक्षिका मुन्नी कुमारी, ज्ञान भारती उवि के शिक्षक नीरज कुमार और स्कूली छात्रा स्मृति कुमारी के रूप में हुई. वहीं दूसरी घटना डुमरी (तहदिया) मोड़ की रही, जहां एकाएक सड़क पर आ गये ई-रिक्शा से खुद को बचाने में अनियंत्रित हुआ बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया. जिससे जैतपुर निवासी राममणि सिंह के पुत्र रजनीश कुमार और हृदनबीघा निवासी चंद्रिका सिंह के पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई, एक्स-रे एवं अन्य उपचार बाद सबों को स्वयं के परिजन के साथ घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है