9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महिला समेत पांच तस्कर व चार शराबियों को किया गिरफ्तार

जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार देर रात से सोमवार की सुबह तक तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार देर रात से सोमवार की सुबह तक तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. नये वर्ष में खपाने के लिए लाये गये सौ लीटर से अधिक विदेशी के अलावा देशी शराब के साथ तीन महिला समेत पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान चार शराबियों को भी पकड़ा है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टेशन के निकट से बेगूसराय जिला के लोहिया गांव निवासी सुनीता देवी को 6 लीटर 750 एमएल विदेशी, बेगूसराय जिला के ही फुलवरिया गांव निवासी सुधा देवी को 8 लीटर 700 एमएल विदेशी, पटना जिला के मोकामा निवासी पार्वती देवी को 7 लीटर 125 एमएल विदेशी, अमहरा थाना क्षेत्र के मकदुमपुर गांव से स्थानीय निवासी सोनू कुमार को 29 लीटर 270 एमएल विदेशी एवं 700 एमएल देशी, किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे स्टेशन से स्थानीय महादेवनगर बंशीपुर गांव निवासी नीतीश कुमार को 58 लीटर 830 एमएल अवैध विदेशी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.जबकि किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से हलसी थाना क्षेत्र के सिलवे गांव निवासी सुनील यादव, मुंगेर जिला के निमिया टोला निवासी सुनील यादव, चानन थाना क्षेत्र के तितायचक गांव से स्थानीय निवासी सिकंदर यादव एवं वीरुपुर थाना क्षेत्र के फादिल मोड़ से स्थानीय जानपुर गांव निवासी बबलू मोची को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरुद्ध उत्पादन लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें