25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में पांच तस्कर व तीन शराबी गिरफ्तार

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई में पांच शराब तस्कर एवं तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस शनिवार देर रात से रविवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई में पांच शराब तस्कर एवं तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान देशी शराब के साथ शराब तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मुख्य सड़क स्थित राजू होटल से टाउन थाना क्षेत्र के गोविंदबीघा गांव निवासी मोदी मंडल के पुत्र नीतीश कुमार, मोरल मंडल के पुत्र भीम कुमार एवं बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के बन्नूबगीचा ढलान मोड़ से किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव निवासी कपिलदेव शर्मा के पुत्र पिंकू कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कैलाश नगर वार्ड संख्या 31 से स्थानीय निवासी स्व. माहो साव के पुत्र चंदन कुमार को एक लीटर, बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के चोरघटिया पुल के निकट से टाउन थाना क्षेत्र के गोविंदबीघा गांव निवासी अजय वर्मा के पुत्र पवन कुमार एवं संजय राम के पुत्र रोशन कुमार राम को 30 लीटर देशी शराब के साथ बाइक सहित एवं बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के ही बन्नूबगीचा ढलान मोड़ से मुंगेर जिला के बाड़ी गोविंदपुर गांव निवासी स्व जोगिंदर यादव के पुत्र पंचम यादव को बाइक सहित देशी शराब के साथ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गयी.

महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पीरीबाजार. पुलिस ने शनिवार की देर शाम दो लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र काशीचक गांव निवासी स्व. राजेंद्र साव के पुत्र संजय साव के रूप में की गयी है. संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर काशीचक स्थित घर से गिरफ्तार किया है. जांच के क्रम में एक कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल मिली, जिसमें महुआ शराब भरी थी. पुलिस ने तुरंत शराब को जब्त कर लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया. इसके बाद उक्त तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी, आरोपी को न्यायिक हिरासत में दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें