Loading election data...

दो महिला समेत पांच तस्कर व तीन शराबी गिरफ्तार

विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई में दो महिला सहित पांच शराब तस्कर व तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:41 PM

लखीसराय. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई में दो महिला सहित पांच शराब तस्कर व तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक के साथ देसी-विदेशी शराब भी बरामद किया है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी गांव से स्थानीय निवासी कैरू यादव के पुत्र सूरज कुमार को आठ लीटर, हलसी थाना क्षेत्र के भनपुरा गांव से स्थानीय भनपुरा बेलदरिया गांव निवासी शंकर चौधरी की पत्नी श्यामपरी देवी को 20 लीटर, भीमन चौधरी की पत्नी सुंदरी देवी को 22 लीटर देसी शराब के साथ एवं किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से कजरा थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव निवासी कुलेशर मंडल के पुत्र अनंत कुमार एवं रामचंद्र पासवान के पुत्र नरेंद्र कुमार पासवान को एक साथ बाइक सहित 600 एमएल विदेशी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा चानन थाना क्षेत्र के मननपुर गांव से जानकीडीह बेलदरिया गांव निवासी कामेश्वर बिन्द के पुत्र विक्रम कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के भनपुरा गांव से कनेसी गांव निवासी स्व तिलकधारी पासवान के पुत्र अरविंद पासवान एवं शंकर ठाकुर के पुत्र विकास कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

40 लीटर शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने बन्नु बगीचा प्राथमिक विद्यालय के समीप से 40 लीटर देसी शराब के साथ श्री किशुन कोड़ासी गांव के संजय कोड़ा की पत्नी शराब तस्कर पविया देवी को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर सी अलका कुमारी के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार को शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version