23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

177 लीटर देसी शराब के साथ पांच तस्कर व तीन शराबी गिरफ्तार

177 लीटर देसी शराब के साथ पांच तस्कर व तीन शराबी गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद विभाग ने लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार शराबबंदी को लेकर छापेमारी अभियान चला रहा है. जिसके तहत बुधवार को विभिन्न स्थानों से 177 लीटर देसी शराब के साथ पांच तस्कर एवं तीन शराबी को गिरफ्तार किया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 14 निवासी रामवृक्ष मंडल के पुत्र कुंदन कुमार को लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय के निकट से 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कवैया निवासी स्व अनिल चौधरी के पुत्र रवि कुमार को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला वार्ड संख्या 13 निवासी कन्हैया पासवान के पुत्र विशाल कुमार को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. बालगुदर गांव निवासी स्व कौशल साहनी की पुत्री राधा देवी को 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया व स्व प्रकाश पासवान के पुत्र रनवीर कुमार उर्फ हकला को 90 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत दाढ़ीसीर शिव मंदिर के निकट से 105 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही तीन शराबी चानन थाना क्षेत्र के मदनपुर गुमटी के निकट से कुरबा गांव निवासी रामजतन दास के पुत्र दिलराज कुमार, संजय दास के पुत्र विशाल कुमार, चंद्रिका दास के पुत्र प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया. उक्त तीनों शराबी का मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें