15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी-विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

देसी-विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को जिले के विभिन्न जगहों पर अलग-अलग छापेमारी कर पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईं टोला वार्ड नंबर 21 निवासी स्व शंकर मंडल के पुत्र गौतम कुमार को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा कोड़ासी से हलसी थाना क्षेत्र के खैरमा वार्ड नंबर सात निवासी रामाकांत सिंह के पुत्र संजीव कुमार को तीन लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि टाउन थाना क्षेत्र के अभिमन्यु चौक से टाउन थाना क्षेत्र के ही इंगलिश मुहल्ला वार्ड नंबर पांच निवासी स्व राम चौधरी के पुत्र बबलू कुमार को 180 एमएल की विदेशी शराब के साथ, उसी वार्ड के स्व मथुरा यादव के पुत्र बाबू साहब यादव को 180 एमएल के विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला से वार्ड नंबर 33 लाल पहाड़ी निवासी विजय साव के पुत्र सौदागर कुमार को सवा दो लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि इसके साथ ही किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा वार्ड नंबर तीन निवासी मनोहर साव के पुत्र अवनीश कुमार एवं ढाहु साव के पुत्र मिथलेश कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें