शराब के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

छापेमारी में किऊल रेलवे स्टेशन से 32 लीटर शराब बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 2:00 AM

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार की शाम से शनिवार तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराबी एवं शराब तस्करी के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाकर पांच शराबी को गिरफ्तार किया है. जबकि किऊल स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर भागने में सफल रहा. इस मामले में अज्ञात तस्कर के विरूद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है. जिला उत्पाद विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार किऊल थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन किऊल प्लेटफॉर्म संख्या एक पर से लावारिस अवस्था में 32 लीटर चार सौ एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसमें रॉयल स्टेग कंपनी 750 एमएल का 24 बोतल, ऑफिसर च्वाइस फ्रूटी पैक 180 एमएल का 80 पैकेट विदेशी शराब बरामद किया गया है. इधर, किऊल थाना क्षेत्र के विच्छवे से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर ग्रामवासी मक्केश्वर यादव के पुत्र रवींद्र कुमार, किऊल थाना बिछवे के विंदा मांझी के पुत्र जितेंद्र कुमार, कवैया थाना गौशाला गली से कवैया थाना गोसाई टोला के स्व सदन राम के पुत्र विक्रम कुमार, जोड़ा मंदिर कवैया से फेकन राम के पुत्र आशीष कुमार, कवैया वार्ड नं 31 के चानो यादव के पुत्र संजय कुमार को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. इसमें गोसाई टोला का विक्रम दूसरी बार पकड़ा गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है. —

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version