21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टाल के पांच गांव बढ़े

बाढ़ की त्रासदी का असर और जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत व बचाव कार्य को लेकर डीएम ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी.

लखीसराय. बाढ़ की त्रासदी का असर और जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत व बचाव कार्य को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में रविवार को आपदा प्रबंधन की बैठक कर प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रेस वार्ता में डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि राहत कार्य में तेजी को लेकर प्रभारी मंत्री द्वारा भी निर्देश दिया गया है. इस जिले के कुल 15 पंचायत आंशिक या पूर्ण रूप से शुरुआती दौर से ही बाढ़ग्रस्त दिख रहे थे. जिसमें बाढ़ के पानी का फैलाव होने पर टाल क्षेत्र के पांच और गांव को इसमें शामिल किया गया है. जहां तेजी से राहत कार्य चलाया जायेगा. आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य व्यवस्था, पशुचारा की उपलब्धता, नाव का परिचालन, प्लास्टिक शीट का वितरण कार्य किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम बुला ली गयी है. बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के सभी विद्यालय प्रधान को आपदा की स्थिति में एक हजार और प्रबंधन को सामुदायिक किचन संचालन को लेकर दो हजार खर्च का निर्देश दिया जा चुका है. जिसका आपदा प्रबंधन द्वारा भुगतान किया जायेगा. स्कूल प्रबंधन अपने रसोईया एवं बर्तन के साथ आसपास के किराना दुकानदार का सहारा लेंगे. नदी के कटाव या तटबंध की मरम्मति या सड़क पर पानी के तेज बहाव में आवश्यक तकनीक का उपयोग किया जायेगा. दोषी संवेदकों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर डीडीसी को निर्देशित कर दिया गया है. बिजली व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि बिजली पोल टूटने या तार के गिरने आदि की जानकारी पर जान माल की सुरक्षा को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित होने की थोड़ी परेशानी है. इसके लिए विभाग के पदाधिकारी से वार्ता की जायेगी. डूबने की घटना पर कहा कि सभी जगह जल में प्रवेश को लेकर पुलिस की तैनाती तो संभव नहीं है, इसके लिए अनुरोध किया जा रहा है.

सीओ ने भिड़हा में बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच बांटी राहत सामग्री

मेदनीचौकी. रविवार शाम को ताजपुर पंचायत के भिड़हा गांव के निचले इलाके में बसे बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच शिविर लगाकर सूर्यगढ़ा सीओ स्वतंत्र कुमार व कर्मचारी सहित टीम के सदस्यों ने शिविर लगाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. सीओ ने बताया कि भिड़हा में लगभग 50 परिवारों के बीच पन्नी, चूड़ा, मोमबत्ती, सत्तू, ओआरएस घोल, नमक, चना, गुड़, माचिस व टैबलेट आदि आनंदी महतो, किशोर महतो, घनश्याम महतो, प्रदीप राम, पूजा कुमारी, अकलेश्वर महतो, दिनेश यह, मदन महतो आदि लगभग 50 लोगों के बीच वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें