लखीसराय. जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के वाहा पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने पांच वर्षीय एक बालक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उनके परिजनों के द्वारा बेहतर उपचार हेतु आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों के द्वारा घायल बालक का उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी सिकंदर महतो के पांच वर्षीय पुत्र शिवराज कुमार अपने परिजनों के साथ अपने रिश्तेदार के यहां बड़हिया आया हुआ था. इसी दौरान खेलने के दौरान बड़हिया वाहा पर तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने पांच वर्षीय बालक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उक्त घटना में बालक के सिर में काफी गंभीर चोटें आयी हैं और जिनका सदर अस्पताल में उपचार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है