चुनाव को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च
चुनाव को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च
लखीसराय. लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गयी है. चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया.
हलसी प्रतिनिधि के अनुसार,
थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे इलाके में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. लोकसभा चुनाव के मतदान नजर शुक्रवार को हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार, एसएसबी बटालियन एवं बिहार पुलिस जवानों के साथ हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरहारी, गौरा, घोंघसा, धीरा, प्रेमडीहा, नोमा, सिरखिंडी, संढा के साथ एएसआई पिंटू कुमार, एसआई सचिघर ने फ्लैग मार्च का लोगों को भय मुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील किया. वहीं थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में थाना क्षेत्र के विभिन्न बूथ निरीक्षण एवं फ्लैग मार्च किया गया.कजरा प्रतिनिधि के अनुसार,
पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इतना ही नही शांतिपूर्ण मतदान के लिए उपद्रवियों पर प्रशासन की पैनी नजर है.चानन प्रतिनिधि के अनुसार,
थाना क्षेत्र में पुलिस बल एवं एसएसबी जवानों के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान थाना क्षेत्र के रेवटा, रमलबीघा, मननपुर, भलुई, बसुआचक आदि एएसआई उमाशंकर राजपाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है