हलसी. जिले के हलसी प्रखंड मुख्यालय में स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय हलसी के प्रांगण में बुधवार को प्रभारी प्राचार्य रामानुज कुमार की अध्यक्षता में एफएलएन किट वितरण सह अभिभावक संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया. सहायक शिक्षक सुमन कुमार के मंच संचालन में समारोह का शुभारंभ विद्यालय की छात्राएं ज्योति रिसिका एवं रितिका द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति से हुआ. समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य ने आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया. उन्होंने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि विद्यालय में वर्ग पढ़ाई के अलावा बच्चों को सहगामी जानकारी भी आवश्यक है. जिसके लिए सरकार के द्वारा प्रशिक्षण सामग्री वितरित की जा रही है. जिसके माध्यम से पाठ्यपुस्तक के अलावा व्यवहारिक ज्ञान सीखने में मदद मिलती है. अभिभावक संगोष्ठी को लेकर कहा कि शिक्षकों की कार्यशैली को देखने का अभिभावकों को भी मौका मिलता है. इसके साथ-साथ शिक्षकों को बच्चों के घर पर रहन-सहन एवं शैक्षणिक गतिविधि प्रदान करने के लिए परामर्श देने का एक उत्तम साधन है. समारोह के दौरान ही वर्ग छह से आठ के 340 छात्र-छात्राओं को एवं नवम एवं दशम वर्ग के 476 छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन किट का वितरण उनके अभिभावकों के उपस्थिति में किया गया. इस तरह कुल 816 किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरीय शिक्षक पवन कुमार, प्रभाकर पांडेय, रंजय पांडेय, राजेंद्र यादव, वंदना कुमारी, राकेश रौशन, चंदन, नीतीश, अभिषेक, मानसी एवं अन्य शिक्षकों की सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है