बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था करें विभाग: डीएम

समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बाढ़ की तैयारी को लेकर डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:57 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बाढ़ की तैयारी को लेकर डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बाढ़ को लेकर तैयारी की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही सभी सीओ को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने-अपने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में शरण स्थल को चिह्नित करते हुए उसका फिजिकल वेरिफाई करते हुए प्रमाण पत्र ले लें. इसके साथ ही बाढ़ की तैयारी को लेकर बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मूलभूत सुविधा के सभी उपाय को तैयार रखें. बैठक में कहा गया कि नाव का एग्रीमेंट कर लिया गया है. इसके साथ ही नाविक के साथ सभी सीओ बैठक कर आपस में सलाह मशवरा कर लें. बैठक में कहा गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के साथ-साथ पशु चारा का टेंडर कर लिया गया है. डीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए पीएचइडी विभाग के द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जाय. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. बैठक में कहा गया कि जिला मुख्यालय को चार मोटर वोट उपलब्ध है, लेकिन चारों खराब होने के कारण अब वह मरम्मत के लायक नहीं है. उन्होंने पटना मुख्यालय से दो मोटर वोट मांग करने की बात कही है. बैठक में वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, डीपीआरओ सुनील कुमार, सभी अंचलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version