डीलरों की हड़ताल से नौ लाख गरीब परिवार में रोटी की समस्या
डीलरों की हड़ताल से नौ लाख गरीब परिवार में रोटी की समस्या
लखीसराय. पिछले 11 दिनों से जिले के 518 जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की हड़ताल पर चले जाने से राशन वितरण कार्य पूरी तरह ठप है. इस कारण जिले के एक लाख 84 हजार 644 राशन कार्डधारकों के नौ लाख 23 हजार 220 गरीब परिवारों के समक्ष राशन के लाले पड़े हैं. हड़ताली राशन दुकारदारों की आठ सूत्री मांगों के संदर्भ में अब तक जिला प्रशासन से वार्ता नहीं होने के चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल की अवधि लंबे समय तक खींची जा सकती है. ऐसे में गरीब परिवारों के बीच रोटी की समस्या उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर लखीसराय के एसडीओ चंदन कुमार ने कहा कि यह राज्य सरकार का मामला है. धीरे-धीरे जनवितरण दुकानदार राशन वितरण कार्य शुरू किया है. जल्द ही हड़ताल समाप्त होने की संभावना है. बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर लखीसराय जिला इकाई के सभी 518 जनवितरण प्रणाली दुकानदर पिछले एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आगे भी हड़ताल जारी रहने की प्रबल संभावना है. मंगलवार को हड़ताल का 11वां दिन है. डीलर्स एसोसिएशन की लखीसराय जिला इकाई का प्रत्येक दिन बैठकों का दौर जारी है. डीएम एवं एसडीओ को ज्ञापन देकर अपनी आठ सूत्री मांगों के पूरी हो जाने तक हड़ताल पर डेट रहने का निर्णय लिया है. हड़ताल करने वाले एसोसिएशन के प्रमुख नेताओं में प्रांतीय नेता काशी ओंकार नाथ, लखीसराय जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष संजीव कुमार, चानन प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, हलसी प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव रजक, पिपरिया प्रखंड अध्यक्ष मदन सिंह, बड़हिया प्रखंड अध्यक्ष सोमनाथ, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन सिंह एवं रामगढ़ चौक प्रखंड अध्यक्ष पवन चौधरी एवं राजेश कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है