11 से होगा फुटबॉल व वॉलीबॉल मैच का आयोजन
थाना क्षेत्र के 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी समवाय कजरा द्वारा भगवान बिरसा मुंडा कप का आयोजन किया जा रहा है, इसमें दो तरह के खेल खेले जायेंगे.
कजरा. थाना क्षेत्र के 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी समवाय कजरा द्वारा भगवान बिरसा मुंडा कप का आयोजन किया जा रहा है, इसमें दो तरह के खेल खेले जायेंगे. फुटबॉल व वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन मैच बुधवार 11 दिसंबर 2014 को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फुटबॉल मैच का आयोजन राजघाट कोल के मैदान में खेला जाना है. वहीं वॉलीबॉल मैच संध्या 4 बजे से 6 बजे तक उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के मैदान में खेला जाना है. वहीं मैच गुरूवार यानि 12 दिसंबर 2024 को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फुटबाॅल मैच का आयोजन श्रीकिशुन कोड़ासी के मैदान में खेला जाना है. वहीं बाॅलीवाल मैच संध्या 4 बजे से 6 बजे तक उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के मैदान में खेला जाना है. इस लीग के वॉलीबॉल मैच का फाइनल मुकाबला शुक्रवार यानि 13 दिसंबर 2024 को संध्या 3ः30 से लेकर 5ः30 तक उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के मैदान में होना है तथा फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला शनिवार यानि 14 दिसंबर 2024 को दिन के 11ः30 बजे से 01ः30 बजे तक उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के मैदान में आयोजन होना है. वहीं फुटबॉल मैच के फाइनल वाले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है. इस कार्यक्रम को लेकर जिला के उच्चधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है