राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अंडर-14 बालक फुटबॉल टीम भागलपुर रवाना
खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित 10 दिवसीय राज्यस्तरीय अंतर जिला विद्यालय बालक वर्ग अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए स्थानीय जिला टीम शुक्रवार को भागलपुर के लिए रवाना हुई.
प्रतिनिधि, लखीसराय. खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित 10 दिवसीय राज्यस्तरीय अंतर जिला विद्यालय बालक वर्ग अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए स्थानीय जिला टीम शुक्रवार को भागलपुर के लिए रवाना हुई. टीम प्रभारी व मैनेजर सहित 20 सदस्यीय टीम को जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने खेल भवन से हरी झंडी दिखाकर भागलपुर के लिए रवाना किया. खेल पदाधिकारी ने बताया कि 20 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में स्थानीय टीम का पहला मैच आज यानी शनिवार को सुबह नौ से 10 बजे के बीच पटना के साथ होगा. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्र से ट्रायल के दौरान निष्पक्ष तरीके से प्रदर्शन के आधार पर सभी 18 खिलाड़ी का चयन जिला टीम के लिए किया गया था. इसमें अंकुश राज, आदर्श राज, आदित्य राज, राज कुमार, जयंत कुमार, आदित्य ओम, आयुष कुमार, अंकित राज, युवराज, कुणाल कमल, अंकुश राज, अमन राज, गौरव कुमार, अभय राज, सूरज कुमार, कामदेव कुमार, स्वर्णदीप कुमार एवं रत्नेश रंजन शामिल है. खेल पदाधिकारी ने बताया कि टीम प्रभारी व मैनेजर के रूप में नीरज कुमार सिंह व आर्यन कुमार को टीम के साथ भागलपुर भेजा गया है. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राज्यस्तरीय टीम में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है