रेलवे पुल से मुख्य सड़क पचना रोड मोड़ के साथ-साथ पचना रोड से हटाया गया अतिक्रमण
प्रतिनिधि, लखीसराय. नगर प्रशासन की टीम के द्वारा मंगलवार को रेलवे पुल से मुख्य सड़क का पचना रोड मोड़ तक फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया. जिसके बाद पचना रोड के संसार पोखर तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण को लेकर सभी स्थायी दुकानदार से कहा गया कि अपने अपने दुकान को फुटपाथ तक नहीं बढ़ायें, ऐसा करने पर दुकानदारों से दंड शुल्क वसूला जायेगा. नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि तत्काल रेलवे पुल से मुख्य सड़क नया बाजार एवं पचना रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. इसके बाद पुरानी बाजार विद्यापीठ से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान कई दुकानदारों को नगर प्रशासन को कड़ाई से भी पेश आनी पड़ी. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार, प्रधान लिपिक अवध कुमार, सफाई पर्यवेक्षक जितेंद्र रावत, आदेशपाल सूरज रावत, सूरज कुमार समेत अन्य नप कर्मी मौजूद थे.—————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है