14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिट्ठू बैग से 16 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

दानापुर रेल मंडल अंतर्गत झाझा-मोकामा रेलखंड पर अवस्थित किऊल जंक्शन पर ट्रेन में चेकिंग के दौरान आरपीएफ पुलिस द्वारा 16 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है.

लखीसराय. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत झाझा-मोकामा रेलखंड पर अवस्थित किऊल जंक्शन पर ट्रेन में चेकिंग के दौरान आरपीएफ पुलिस द्वारा 16 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. आरपीएफ किऊल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि किऊल स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर गाड़ी संख्या 13332 धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक शराब तस्कर को पिट्टू बैग में 16 बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद निवासी स्व वीरेंद्र साह के पुत्र राजकुमार के रूप में हुआ है. वह अपने पीठ पर काले रंग का पिट्ठू बैग लादे हुए संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया. उसके पीठ पर लिए हुए पिट्टू बैग को चेक करने पर उसमें कुल 16 अदद रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट व्हिस्की 750 एमएल का बरामद किया गया है. सभी शराब की बोतलों पर फॉर सेल मध्य प्रदेश अंकित है. बरामद सभी शराब को रेलवे सुरक्षा बल थाना किऊल के उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह द्वारा विधिवत जप्ती सूची बना कर जब्त किया गया, तत्पश्चात आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है. बरामद कुल शराब की मात्रा 12 लीटर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें