सदर अंचलाधिकारी व राजस्व पदाधिकारी पर होगा प्रपत्र ‘क’ गठित
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को राजस्व को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम रजनीकांत ने की.
लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को राजस्व को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम रजनीकांत ने की. बैठक में सबसे पहले अनुपस्थित अधिकारियों पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सभी अंचल के कार्यों की समीक्षा की गयी. सबसे अधिक सदर अंचल में कार्य लंबित होने के कारण सदर अंचलाधिकारी सुप्रिया आनंद व राजस्व पदाधिकारी कुसुम कुमारी पर प्रपत्र ‘क’ का गठन करने का आदेश दिया गया. वहीं बैठक में सभी अंचल के राजस्व की समीक्षा करते हुए पेंडिंग कार्यों की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सूर्यगढ़ा एवं चानन के सीओ को स्पष्टीकरण करने का दिशा निर्देश दिया गया है. संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर दोनों सीओ पर भी प्रपत्र ‘क’ का गठन करने का आदेश पारित किया गया है. वहीं बैठक में सहकारिता विद्युत आदि विभाग के अधिकारी की अनुपस्थित होने के कारण उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है. बैठक में कहा गया कि समय सीमा के अंदर सभी कार्यों का निष्पादन कर लिया जाय. बैठक में यह भी कहा गया कि दाखिल खारिज का कार्य पेंडिंग नहीं होनी चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार से नये-नये आवेदक का निष्पादन शिविर लगाकर कराया जाय. बैठक में परिवहन से आने वाली राजस्व की भी समीक्षा की गयी. इसके अलावे बैठक में कहा गया कि कार्य लंबित होने के पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज मुकुल मणी, वरीय उप समाहर्ता शशांक शेखर, डीसीएलआर सीतू शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है