आकांक्षी योजना के तहत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन
मुखिया श्वेता शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन फोरम टीम का गठन किया गया.
हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैंदी पंचायत में आकांक्षी योजना के सुगम संचालन को लेकर पंचायत भवन में मुखिया श्वेता शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन फोरम टीम का गठन किया गया. बैठक का संचालन पंचायत सचिव सुधीर कुमार ने किया. जबकि पिरामल फाउंडेशन से बैठक में उपस्थित नितेश कुमार ने ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन फोरम टीम की गठन प्रक्रिया और ग्राम सभा के दौरान इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. पंचायत के विकास के लिए ब्राह्मणों के साथ प्रतिशत सहयोग की आवश्यकता है. इसके लिए आवश्यक रूप से फोरम की लगातार बैठक होती रहनी चाहिए. ग्राम पंचायत विकास योजना के नौ थीम गरीबी मुक्ति और उन्नति, आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, चाइल्ड फ्रेंडली गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर इंफ्रास्ट्रक्चर सामाजिक रूप से न्याय संगत और सुरक्षित गांव की रचना पर कार्य किया जाना है. इसके अलावा ग्राम सभा के दिन 75 साल के वृद्ध व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है