विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सनातन बोर्ड गठन की चर्चा

शहर के नया बाजार कोर्ट एरिया स्थित एक सभागार में रविवार को विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:30 PM
an image

लखीसराय. शहर के नया बाजार कोर्ट एरिया स्थित एक सभागार में रविवार को विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई की बैठक विहिप जिलाध्यक्ष डॉ कुमार अमित की अध्यक्षता, जिला मंत्री बंटी कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष परशुराम सिंह के संचालन में संपन्न हुई. मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बिहार के प्रांत सह मंत्री संजय कुमार व धर्म जागरण प्रमुख विनोद कुमार शामिल हुए. विभाग समरसता प्रमुख भूपेंद्र कुमार धर्म रक्षा निधि के लिए जिले के सभी प्रखंड में बैठक आयोजित करने का दिशा-निर्देश दिया. साथ ही सभी सनातनी को एक होने का संकल्प दिलाया. मानव बल के लिए व संगठन के काम के लिए धर्म रक्षा निधि को सुचारू रूप से कराने के आवश्यकता पर जोर दिया. सनातनियों की संख्या बल में कमी होने के कारण लव जिहाद धर्मातरण प्रलोभन को जिम्मेवार बताया. पूरे विश्व मे सनातनियों का बौद्धिक धर्म का प्रचलन था. जिसका ऐतिहासिक सूत्र लाखों वर्ष प्रचीन अवशेष विश्व के कोने कोने से मिलता रहा है. सनातानियों का गौरव पूर्ण इतिहास उपलब्ध है. जबकि अन्य सम्प्रदाय का इतिहास 15 सौ से दो हजार वर्ष के अंदर का है. मौके पर विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक मनीष यदुवंशी, जिला सुरक्षा प्रमुख अमन कुमार, जिला मिलन केंद्र प्रमुख सन्नी सुमन, जिला गौरक्षा प्रमुख नवीन सोनी, ओमकार कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, सोनू कुमार, चिराग कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version