कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन हरितवाल का निधन, शोक की लहर

वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता रघुनंदन हरितवाल का शनिवार को निधन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:31 PM

लखीसराय. वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता रघुनंदन हरितवाल का शनिवार को निधन हो गया. 92 वर्षीय हरितवाल ने सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली. स्व रघुनंदन हरितवाल पुराने मुंगेर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं. उनका संपूर्ण जीवन कांग्रेस नीति और विचार धारा में बीता. रविवार को स्व रघुनंदन हरितवाल का पार्थिव शरीर पुरानी बाजार स्थित कांग्रेस मुख्यालय चितरंजन आश्रम ले जाया जायेगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं आम नागरिक वहां उनका अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित और श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए सिमरिया गंगा घाट के लिए प्रस्थान किया जायेगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने उनके निधन की खबर परिजनों से मुलाकात की और उनके शव को कांग्रेस मुख्यालय ले जाने का निर्णय लिया. आजीवन कांग्रेस नीति में रहे स्व रघुनंदन हरितवाल के निधन पर लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उनके सानिध्य में रहे रामविलास चौधरी, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व जनसुराज के जिला संयोजक सुरेश प्रसाद, सचिव रामगोपाल ड्रोलिया, कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष हीरा लाल रजक सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version