12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडलीय आयुक्त के संभावित दौरे के पूर्व सीएस ने चिकित्सकों के साथ की आपात बैठक

सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने सोमवार को सदर अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सकों के साथ आपात बैठक की.

लखीसराय. सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने सोमवार को सदर अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सकों के साथ आपात बैठक की. ये बैठक मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त सह लखीसराय पूर्व डीएम संजय कुमार सिंह का मंगलवार को सदर अस्पताल के संभावित निरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए की गयी है. सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित आपात बैठक के दौरान सीएस ने चिकित्सक से विलंब से आने व समय के पूर्व जाने की कार्यशैली में सुधार का सख्ती से निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त के सदर अस्पताल के निरीक्षण की जानकारी देते हुए सीएस ने सभी चिकित्सक को पेंडिंग पड़े इंज्यूरी, पोस्टमार्टम एवं मेडिको लीगल रिपोर्ट को हरहाल में तैयार करने को कहा है. विलंब से आने जल्दी जाने को लेकर मरीज को होने वाली परेशानी का हवाला देते हुए सीएस ने हर हाल में पुरानी परंपरा को समाप्त कर मरीज को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने में अस्पताल प्रबंधन का सहयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी चिकित्सक को गंभीरता के साथ भव्या एप के माध्यम से मरीज को ऑनलाइन इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है. आपात बैठक के दौरान सीएस ने चिकित्सक से ड्यूटी के दौरान होने वाली परेशानी व समस्या के बारे में भी बारीकी से पूछताछ की. जिसपर पुरुष चिकित्सक ने डॉक्टर ड्यूटी रूम में जर्जर शौचालय का मुद्दा उठाते हुए ड्यूटी के दौरान फ्रेश होने में होने वाली परेशानी का जिक्र करते हुए उसकी मरम्मती की मांग की. जबकि महिला चिकित्सक ने तो ड्यूटी रूम की उपलब्धता की ही मांग उठा दी. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक के लिए चिकित्सक डिप्टी रूम की उपलब्धता नहीं है, जिसके कारण उन्हें फ्रेश होने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सीएस ने सदर अस्पताल प्रबंधन को गंभीरता के साथ पुरुष चिकित्सक ड्यूटी रूम का जर्जर शौचालय की मरम्मती के साथ महिला चिकित्सक के लिए चिकित्सक ड्यूटी रूम की उपलब्धता के लिए स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो ड्यूटी में मनमानी व लापरवाही करने वाले आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक सीएस के आपात बैठक में शामिल नहीं हुए. जिसकी चर्चा बैठक के दौरान भी मौजूद चिकित्सकों के बीच हो रहा था. बैठक में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, डॉ राजकुमार उपाध्याय, डॉ वसीम अहमद, डॉ रूपा डॉ हरिप्रिया, डॉ अभय राज डॉक्टर सुधांशु, डॉ अभय कुमार, डॉक्टर हिमांशु, डॉ मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें