पूर्व पंसस सह पंसस प्रतिनिधि की करेंट से मौत
कछियाना पंचायत के पूर्व पंसस सह वर्तमान पंसस पति कलिंदर महतो की उसके निवास पर करेंट लगाने से मौत हो गयी.
लखीसराय. सदर प्रखंड के कछियाना पंचायत के पूर्व पंसस सह वर्तमान पंसस पति कछियाना निवासी रामजी महतो के 53 वर्षीय पुत्र कलिंदर महतो की उसके निवास पर करेंट लगाने से मौत हो गयी. कलिंदर महतो बुधवार की शाम अपने घर की बिजली ठीक कर रहे थे, इसी दौरान करेंट की चपेट में वे आ गये, जिससे उसकी मौत हो गयी. वे एवं उनकी पत्नी कछियाना पंचायत से पंसस के रूप में चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. पूर्व प्रमुख फूल कुमारी देवी को प्रमुख बनने एवं अन्य प्रमुख के खिलाफ आविश्वास प्रस्ताव में उनकी अहम भूमिका रही है. कलिंदर महतो की मौत पर पंचायत के मुखिया आरती देवी, मुखिया प्रतिनिधि अनिल तांती, जिप सदस्य भानु प्रताप सिंह, वार्ड सदस्य पप्पू कुमार महतो, चंद्रमौली भारती, श्रद्धा देवी, प्रियंका देवी, रामदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र तांती, पूर्व मुखिया प्रवीण भारती समेत उन लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि सदर प्रखंड के लिए अपूर्ण क्षति है. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड में पंसस प्रतिनिधि कलिंदर महतो की हमेशा एक अलग भूमिका रही है.
रामपुर गांव में मारपीट में चार लोग हुए जख्मी
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. इनमें से तीन लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में हुआ, घटना बुधवार शाम की है. मारपीट में रामपुर गांव के राजबल्लभ सिंह के दो पुत्रों 55 वर्षीय अजय सिंह एवं उनके भाई विजय सिंह के अलावा अजय सिंह के पुत्र 25 वर्षीय राहुल कुमार जख्मी व एक महिला जख्मी हो गये. घायल अजय सिंह, विजय सिंह एवं राहुल कुमार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में इलाज हुआ. घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है