सहकार भारती का मनाया गया स्थापना दिवस
सहकार भारती कार्यालय लखीसराय में रविवार को सहकार भारती का स्थापना दिवस मनाया गया.
लखीसराय. सहकार भारती कार्यालय लखीसराय में रविवार को सहकार भारती का स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं झंडारोहण विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख दीपक कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकार भारती ‘बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार’ के नारों के साथ इसके क्रियान्वयन के लिए सहकारी समितियों के बीच कार्य कर रही है. इसका मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर वर्ग के लोगों को सहकारिता के माध्यम से आर्थिक रूप से सबल बनाना है. इसके लिए सहकारी समितियों को निबंधित कराने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही प्रदेश स्तर पर तकनीकी सेल गठन करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया, जो राज्य में सहकारी समितियों के निबंधन, सहकारी समितियों में उठने वाले विवाद, योजनाओं के संबंध में राज्य सरकार से वार्ता, केंद्र सरकार से बफर के रूप में कार्य करना आदि कार्य करेगी. इतना ही नहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात जैसे सहकारिता से समृद्ध राज्य के समकक्ष बिहार राज्य को भी समृद्ध करने का प्रयास किया जायेगा. जिसका आगाज लखीसराय से किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला विधिक संघ के सचिव सुबोध कुमार, वरीय अधिवक्ता कुमारी बबीता, नरेश सिंह, सुमन कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है