Loading election data...

नप क्षेत्र में विकास योजनाओं का किया गया शिलान्यास

नगर के सभी कच्ची सड़कों को पक्की बनाने के साथ-साथ सभी वार्डों में जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद बड़हिया प्रशासन की तरफ से लगातार कार्य कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 6:44 PM

बड़हिया. नगर के सभी कच्ची सड़कों को पक्की बनाने के साथ-साथ सभी वार्डों में जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद बड़हिया प्रशासन की तरफ से लगातार कार्य कराया जा रहा है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में सोमवार को सड़क और नाला निर्माण का शिलान्यास नगर अध्यक्ष डेजी कुमारी द्वारा नारियल फोड़कर तथा निर्माण स्थल पर लगाये गये शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में बड़े-छोटे नाला का निर्माण करवाया गया है और करवाया जा रहा है. शहर साफ व सुंदर बने, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. इसी कड़ी में बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 11 में रामचंद्र ठाकुर के घर होते हुए शिवरतन झा के घर से महेंद्र मिस्त्री के घर तक के लिए सड़क व नाला निर्माण के लिए 10 लाख 11 हजार की राशि प्राक्कलित की गयी है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी के ही माध्यम अर्थात विभागीय होने वाले इस कार्य के लिए अगले तीन महीना का समय निर्धारित किया गया है, जिसे समय से पूरा कर लिये जाने की बात कही गयी. अध्यक्ष डेजी कुमारी ने कहा कि समान रूप से नगर परिषद के हर वार्डों में विकास के लिए नगर प्रशासन प्रतिबद्ध है. पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने कहा कि नगर अंतर्गत हो रहे सभी कार्यों में गुणवत्ता और मजबूती का बखूबी ध्यान रखा जा रहा है, जिसके शिलान्यास किये जाने पर हर्षित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाये जाने की अपील की. मौके पर पार्षद अमित शंकर, रोहित कुमार, पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार, संजीव कुमार, गौरव कुमार, राहुल कुमार, दिनेश मंडल, मोहित कुमार, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version