भाकपा माले की बैठक में चार एजेंडों पर हुआ विचार-विमर्श

माध्यमिक शिक्षक संघ भवन पंजाबी मोहल्ला में भाकपा माले के जिला सचिव चंद्रदेव यादव की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:07 PM

लखीसराय. शहर के नयी बाजार स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन पंजाबी मोहल्ला में भाकपा माले के जिला सचिव चंद्रदेव यादव की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में मुख्य चार एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें पार्टी सदस्यता का नया भर्ती और नवीनीकरण, 95 लाख गरीब भूमिहीनों परिवारों को दो लाख रुपये एवं पीएम आवास और पांच डिसमिल आवास की भूमि नीतीश सरकार से मांग करने पर विचार किया गया. वहीं किऊल से लखीसराय आने-जाने के लिए लाखों लोगों को सुविधा के लिए किउल गायत्री मंदिर से लखीसराय पत्थला घाट पर सड़क पुल निर्माण के लिए 21 अक्तूबर 2024 को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में पार्टी सदस्य शिवनंदन पंडित, सुरेश यादव, नागेश्वर तांती, शंकर मांझी, बिंदेश्वरी मांझी, उपेंद्र तांती, इंद्रदेव तांती, कमलेश्वरी यादव, बालेश्वर यादव, मो. आजाद, दीनदयाल यादव सत्यार्थी, सुबोध कुमार, संजय कुमार इत्यादि दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version