सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीन अलग-अलग मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें मंगलवार को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. पुलिस ने सूर्यगढ़ा प्रखंड के अमरपुर पंचायत अंतर्गत सीतारामपुर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले साधु यादव के दो पुत्रों गोलू कुमार एवं प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपी पक्ष के द्वारा 28 अप्रैल को पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट किया गया था. जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराया गया. 29 अप्रैल 2024 को आरोपी पक्ष शिकायतकर्ता के घर में घुसकर गाली गलौज कर केस उठाने की धमकी दी. पुलिस द्वारा दोनों आरोपी भाइयों को धमकी देने के मामले में दर्ज सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 142/24 के मामले में गिरफ्तार किया है. इधर, पुलिस ने खर्रा गांव में छापेमारी कर इसी गांव के चंद्रिका राम के पुत्र महेश राम को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महेश राम सहित कुल 22 लोगों ने खर्रा गांव में वर्ष 2024 में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान रोड़ेबाजी की. घटना में कुल छह लोग जख्मी हो गये थे. घटना के बाद से महेश राम फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया. इधर, नवाबगंज गांव से पुलिस ने इसी गांव के विशुनदेव शर्मा के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी बमबम शर्मा को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2014 में मारपीट के एक मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 95/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी था. उक्त मामले में बमबम शर्मा आरोपित है. मारपीट के इसी मामले में कोर्ट द्वारा बमबम शर्मा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है