चार प्रखंड कृषि पदाधिकारी देंगे योगदान, जिले के तीन प्रखंड में हैं बीएओ तैनात

जिले के चार प्रखंड में नये बीएओ के द्वारा योगदान दिया जायेगा. लखीसराय सदर, सूर्यगढ़ा एवं बड़हिया प्रखंड में बीएओ की पोस्टिंग है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:26 PM

चार प्रखंड में नहीं हैं बीएओ, प्रभार में चल रहा काम

लखीसराय. जिले के चार प्रखंड में नये बीएओ के द्वारा योगदान दिया जायेगा. लखीसराय सदर, सूर्यगढ़ा एवं बड़हिया प्रखंड में बीएओ की पोस्टिंग है. शेष चार प्रखंड चानन, रामगढ़ चौक, हलसी एवं पिपरिया में तीन बीएओ को प्रभार देकर कार्य लिया जा रहा था. आगामी 18 फरवरी को जिला कृषि विभाग में चार प्रखंड के लिए चार बीएओ अपना अपना योगदान देंगे. जिसके बाद चार अलग-अलग प्रखंड में चार बीएओ की तैनाती की जा सकती है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि बीएओ की बहाली होने के बाद खाली प्रखंड को भरा जायेगा.

लखीसराय के तीन एटीएम बने बीएओ

जिला कृषि विभाग में तैनात तीन एटीएम प्रखंड कृषि पदाधिकारी परीक्षा में सफल हुए हैं. जिससे कृषि विभाग कर्मियों में खुशी की लहर है. एटीएम राधिका कुमारी, प्रीति कुमारी एवं मनीष कुमार को बीएओ की परीक्षा में सफलता मिली है. जिन्हें दूसरे जिले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर तैनात किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version