कोनीपार गांव में लूट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार

सेवानिवृत शिक्षिका के घर में घुसकर लूटपाट मामले में मानिकपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:24 PM

सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना क्षेत्र के कवादपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 16 कोनीपार गांव में 20 जुलाई की रात हथियार से लैस चार बदमाशों ने सेवानिवृत शिक्षिका सावित्री सिंह के घर में घुसकर लूटपाट की थी. मामले में मानिकपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि मामले में मुंगेर जिले के हेमजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवकुंड निषाद टोला निवासी स्व. राम लगन साव के पुत्र कृष्णा साव इसी गांव के बबलू साव के पुत्र बंटी कुमार, मेदनीचौकी निवासी कपिलदेव महतो के पुत्र किशोरी महतो तथा मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्रटोला निवासी पांचो महतो के पुत्र सुनील कुमार उर्फ जुगल को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर मानिकपुर थाना में कांड संख्या 77/24 के तहत अज्ञात चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 20 जुलाई की रात पिस्तौल से लैस चार बदमाश छत के रास्ते सेवानिवृत शिक्षिका सावित्री देवी के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घर में शिक्षिका अकेली रहती है.

ट्रेन से मोबाइल झपट कर भाग रहा चोर गिरफ्तार

लखीसराय. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत झाझा-मोकामा रेलखंड पर किऊल जंक्शन में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के बोगी से मोबाइल झपटकर भाग रहे एक चोर को यात्रियों के सहयोग से आरपीएफ पुलिस पकड़ने में सफल रही. शनिवार की शाम हुई इस घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि किऊल स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12370 डाउन हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या पांच पर खड़ी थी. एस-वन बोगी में सफर कर रहे पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के डोमजूर निवासी तपन घोषाल के पुत्र आकाश घोषाल का वीवो कंपनी का मोबाइल लेकर एक लड़का भाग निकला. हल्ला करते हुए चोर पर यात्री द्वारा झपटने पर ऑफ साइड में मोबाइल फेंककर वह भाग रहा था. प्लेटफॉर्म पर तैनात उप निरीक्षक रमेश कुमार एवं आरक्षी सोमेश राय भाग रहे चोर को दौड़कर प्लेटफॉर्म तीन के पश्चिमी छोर पर अन्य यात्रियों और कांवरियों के सहयोग से पकड़ लिया. पकड़ा गया युवक जिले के किऊल थाना क्षेत्र के खगौर निवासी स्व. मनोज सिन्हा का पुत्र ऋषभ कुमार सिन्हा बताया जा रहा है. जिसकी तलाशी लिये जाने पुलिस द्वारा उसके पैंट के दाहिने पॉकेट से तीन हजार एक सौ रुपये नगद और एक किऊल से बड़हिया का सामान्य टिकट बरामद हुआ है. मौके पर जब्ती सूची बनाकर बरामद नगदी व टिकट जब्त किया गया. तब भी खड़ी ट्रेन में पहुंच पुलिस द्वारा कोच में जाकर जिसका मोबाइल झपटा था उस यात्री से मिल जानकारी प्राप्त की. वह अपने अन्य दो साथी लक्ष्मीकांत पाल और श्यामल हालदार के साथ हरिद्वार से हावड़ा वापस लौट रहा था. गाड़ी के किऊल पहुंचने पर तीनों साथी एक साथ खाना खा रहे थे तभी युवक वीवो कंपनी का मोबाइल झपट कर भागने लगा. हल्ला करके चोर को पकड़ने की कोशिश की. तब मोबाइल कोच के ऑफ साइड में रेलवे लाइन पर फेंक कर भाग गया, जिससे मोबाइल का स्क्रीन टूट गया. यात्री द्वारा गवाही को लेकर आने की स्वीकृति के बाद आरपीएफ थाना किऊल पर आकर घटना का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया. इसके उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बंद घर से 85 हजार नगद व कागजात की चोरी

सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव में एक बंद घर से अज्ञात चोरों ने 85 हजार रुपये नगद व जमीन के कागजात पर हाथ साफ कर लिया. घटना शनिवार रात की है. जिस घर में चोरी हुई, वह घर स्व. रामशरण महतो की पत्नी उमा देवी का है. घर बंद था, गृहस्वामी बाहर गयी हुई थी. चोर ताला तोड़कर घर में घुस गये और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामले को लेकर मेदनीचौकी थाने में सूचना दी गयी है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि पुलिस को जानकारी लेने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है. मामले को लेकर अभी आवेदन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version