17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट करनेवाले चार अपराधी गिरफ्तार

कजरा, पीरीबाजार व धरहरा थाना क्षेत्र में लगातार दे रहे थे घटनाओं को अंजाम, मुंगेर जिले से किया गया गिरफ्तार

लखीसराय. 19 अप्रैल को कजरा, पीरीबाजार व मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र में बाइक, मोबाइल, रुपये तथा सोने के जेवरात की लूट समेत कई घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इसे लेकर कजरा, पीरीबाजार एवं धरहरा थानाें में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग कांड दर्ज किये गये थे. इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व कांड के उद्भेदन के लिए उन्होंने एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया. टीम ने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा गांव में बासुदेव यादव के पुत्र छोटू कुमार के घर पर छापेमारी की. वहां से दो बाइक अपाची व स्प्लेंडर को बरामद किया. इसमें छोटू ने अपाची को स्वयं का तथा हीरो स्प्लेंडर को अपने अन्य साथियों के सहयोग से कजरा थाना क्षेत्र से लूटने की बात बतायी. उसने अपने पांच अन्य सहयोगियों सिंघिया निवासी विनोद कुमार के पुत्र चंदन कुमार, दिनेश यादव के पुत्र हिमांशु कुमार, बबन यादव के पुत्र सुशांत कुमार उर्फ रवाडा, जय प्रसाद यादव के पुत्र जीतन उर्फ जितेंद्र यादव एवं फरदा निवासी योगेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र पिंटू कुमार के साथ 19 अप्रैल की रात में कजरा, पीरीबाजार व धरहरा में लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी. इसके बाद उसकी निशानदेही पर चंदन कुमार, हिमांशु कुमार व पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. सुशांत कुमार उर्फ रवाडा एवं जीतन उर्फ जितेंद्र यादव फरार चल रहे हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने पीरीबाजार व धरहरा क्षेत्र से लूटे गये सोना-जेवरात को मुंगेर में बेचने की बात बतायी है. उसकी बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से कजरा थाना क्षेत्र से लूटी गयी स्पलेंडर बाइक, अपराधी द्वारा प्रयुक्त अपाची बाइक, कजरा व पीरीबाजार थाना क्षेत्र से लूटे गये नौ मोबाइल फोन व एक हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. एसपी ने बताया की टीम में परिक्ष्यमान डीएसपी आकाश किशोर, कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, कजरा थाना के एसआइ रविशंकर कुमार, पीएसआइ अभिन्यु कुमार, डीआइयू शाखा के एसआइ चितरंजन, गौरव कुमार, सोनी कुमारी, सिपाही विभूति कुमार, पंकज कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें