कबड्डी के बॉयज कैटेगरी में ग्रीन हाउस तो गर्ल्स में रेड हाउस रही विजेता
नगर परिषद क्षेत्र सूर्यगढ़ा के रामनगर गांव स्थित क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को चार दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट का भव्य समापन हुआ.
क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट का हुआ समापन
सूर्यगढा. नगर परिषद क्षेत्र सूर्यगढ़ा के रामनगर गांव स्थित क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को चार दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट का भव्य समापन हुआ. मौके पर अव्वल आये हाउस एवं प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मेडल देखकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को कई अन्य स्पोर्ट्स इवेंट का फाइनल मुकाबला हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 32 तरह के स्पोर्ट्स हुए. जिसमें कुछ स्पोर्ट्स अभिभावकों के लिए भी था.बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का मनवाया लोहा
बॉयज लॉन्ग जंप अंडर-14 कैटेगरी में ग्रीन हाउस के अंकित कुमार ने बाजी मारी. गर्ल्स लॉन्ग जंप अंडर-14 कैटेगरी में रेड हाउस की श्रुति अव्वल रही. बॉयज लोंग जंप अंडर-17 कैटेगरी में ब्लू हाउस के शुभम वीर ने बाजी मारी जबकि गर्ल्स कैटेगरी में ग्रीन हाउस की वर्ष पहले स्थान पर रही. क्लास 5 एवं 6 के लॉन्ग जंप बॉयज कैटेगरी में येलो हाउस के आदित्य पहले स्थान पर रहे, जबकि गर्ल्स कैटेगरी में ब्लू हाउस की आराध्य पहले स्थान पर रही. अंडर 17 कबड्डी के बॉयज कैटेगरी में ग्रीन हाउस तो गर्ल्स कैटेगरी में रेड हाउस विजेता रही. अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता के बॉयज कैटेगरी में रेड हाउस के प्रिंस कुमार एवं गर्ल्स कैटेगरी में हेलो हाउस की ऋषिका ने बाजी मारी. अंडर-14 शतरंज प्रतियोगिता के बॉयज कैटेगरी में रेड हाउस के प्रिंस अग्रवाल अव्वल रहे तो गर्ल्स कैटेगरी में हेलो हाउस की अलका पहले स्थान पर रही. क्लास 5 एवं 6 के बैडमिंटन बॉयज कैटेगरी में ब्लू हाउस के प्रेम राठौर पहला स्थान पर रहे जबकि गर्ल्स कैटेगरी में हेलो हाउस की अर्पिता ने बाजी मारी. अंडर-14 बैडमिंटन के बॉयज कैटेगरी में आयुष कुमार विजेता रहे. क्लास 5 एवं 6 के बैडमिंटन गर्ल्स कैटेगरी में येलो हाउस की अर्पिता रानी पहले स्थान पर रही. अंडर-17 बैडमिंटन बॉयज कैटेगरी में येलो हाउस के दिव्यांशु सिंह ने बाजी मारी, जबकि गर्ल्स कैटेगरी में ग्रीन हाउस की कृतिका राय पहले स्थान पर रही. अंडर-17 शॉट पुट बॉयज कैटेगरी में ब्लू हाउस के सुमित कुमार पहले स्थान पर रहे. अंडर-14 शॉट पुट बॉयज कैटेगरी में ग्रीन हाउस के सत्यम कुमार ने बाजी मारी. अंडर-14 बैडमिंटन की बॉयज कैटेगरी में हाउस की आयुष आनंद पहले स्थान पर रहे, जबकि गर्ल्स कैटेगरी में ग्रीन हाउस की ईशा लुहारूका ने बाजी मारी. प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय के छात्रों एवं उनके अभिभावकों में उत्साह देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है