रामचंद्रपुर के लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी में चार दिवसीय सुंदर कांड पाठ शुरू

रामचंद्रपुर के लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी में चार दिवसीय सुंदर कांड पाठ शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:57 PM

लखीसराय. जिले के पिपरिया गांव में आकाशवाणी भागलपुर के व्यास नवल किशोर नवीना के नेतृत्व में चार दिवसीय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है. व्यास नवल किशोर नवीना ने बताया कि एक जनवरी को सुंदर कांड पाठ का आयोजन संपन्न कर लिया जायेगा. सुंदर कांड पाठ में आचार्य रामचंद्र शर्मा सभापति, संगीत विपिन झा, टुनटुन सिंह, सुचो सिंह, सतीश शर्मा द्वारा अहम भूमिका निभाया जा रहा है. सुंदर कांड पाठ सुनने के लिए पड़ोसी गांव के अलावा लखीसराय एवं अन्य गांव से भी लोग पहुंच कर इस आयोजन में भाग ले रहे हैं. सुंदर कांड पाठ के आयोजन से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो चुका है. लोग भक्ति रस में डुबकी लगा रहे हैं. इस धार्मिक आयोजन में ग्रामीण भी चढ़ बढ़कर भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version