बिहार में शराब पीकर टल्ली 4 लोग ऑटो पर कर रहे थे हुड़दंग, पुलिस की गश्ती टीम ने किया गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के लखीसराय में एक ऑटो पर सवार चार लोग दारू पीकर हंगामा करते दिखे. पुलिस की टीम ने चारो को गिरफ्तार कर लिया.
बिहार के लखीसराय में शाम को शराब पीकर हुड़दंग करना चार युवकों को भारी पड़ गया. एक ऑटो में सवार होकर चारो निकले थे और हो-हल्ला कर रहे थे. उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि उनके ऑटो के पीछे ही पुलिस की गश्ती गाड़ी चल रही है. पुलिस ने ऑटो को रोका और चारो युवकों को नशे में धुत पाया. चारो युवकों का मेडिकल टेस्ट कराया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई और चारो को गिरफ्तार कर लिया गया.
दारू पीकर ऑटो पर हुड़दंग करते धराए
कवैया थानाध्यक्ष को गश्ती पुलिस के द्वारा सौंपे गए आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार को शाम 5 बजे जब गश्ती के लिए पुलिस की टीम निकली थी तो केआरके कॉलेज के समीप एक मुख्य मार्ग पर एक ऑटो पर सवार चार युवकों को नशे की हालत में हो-हल्ला करते पाया गया. इन युवकों के हुड़दंग के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा था. लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी. जिसके बाद पुलिस ने टेंपो को पकड़ लिया.
चालक समेत चार व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिसकर्मी ने आवेदन में लिखा कि टेंपो के चालक और उक्त युवकों से पूछताछ की गयी. चालक ने अपना नाम सूरज कुमार सिंह बताया जो हलसी लखीसराय का निवासी है. जबकि अन्य तीन व्यक्ति हलसी निवासी राजीव सिंह (42 वर्ष), विक्की सिंह (22 वर्ष) और बंशी कुमार (24 वर्ष) बताया. सभी लखीसराय के हलसी थानाक्षेत्र का रहने वाले हैं. चारो को लेकर पुलिस लखीसराय पहुंची और मेडिकल जांच कराया.
मेडिकल टेस्ट में शराब पीने की हुई पुष्टि
सदर अस्पताल में चारो का मेडिकल टेस्ट कराया गया तो शराब के सेवन की पुष्टि हुई. पुलिस पदाधिकारी राधेश्याम पांडेय ने आवेदन देकर चारो गिरफ्तार आरोपित पर केस दर्ज करने की मांग थानाध्यक्ष से की है.