19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी की कार्रवाई में तस्कर समेत चार शराबी गिरफ्तार

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक शराब तस्कर एवं तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने शनिवार देर रात से रविवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक शराब तस्कर एवं तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बाइक सवार दो तस्कर उत्पाद पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है. हालांकि उनका बाइक एवं 45 लीटर शराब उत्पाद पुलिस ने जब्त कर लिया है. फरार तस्कर का पहचान का दावा करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी के कार्रवाई की बात कही है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव निवासी विलास यादव के पुत्र राहुल कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव निवासी कारू राम के पुत्र विनोद कुमार एवं महेंद्र मांझी के पुत्र विपिन कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जबकि टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश मुहल्ला वार्ड संख्या तीन से रंजीत यादव के पुत्र गुलशन कुमार को डेढ़ लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ के निकट से एक बाइक पर सवार बोरना एवं नवाबगंज गांव निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र गुड्डू कुमार एवं सदानंद यादव के पुत्र शिवम कुमार उत्पाद पुलिस को देख बाइक व शराब छोड़कर मौके से फरार हो गया. सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें