किऊल-मनकट्ठा रेलखंड के बीच लिया गया चार घंटे का मेगा ब्लॉक

किऊल-मनकट्ठा रेलखंड के बीच मंगलवार को अशोक धाम हॉल्ट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:05 PM

लखीसराय. किऊल-मनकट्ठा रेलखंड के बीच मंगलवार को अशोक धाम हॉल्ट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया. चार घंटे के मेगा ब्लॉक में सभी ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. जिसके कारण किऊल व लखीसराय स्टेशन पर यात्रियों को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर लखीसराय स्टेशन पर यात्री सुविधा कम होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पेयजल व बैठने की समस्या को लेकर यात्री धूप से बचने के लिए इधर-उधर टहलते हुए नजर आ रहे थे. वहीं दोपहर बाद जोरों की बारिश होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों को बुकिंग कार्यालय की ओर भागते हुए देखा गया. वहीं पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार अशोक धाम हॉल्ट पर अभी कुछ दिनों तक कार्य चलेगा. जिस वजह से ट्रेन परिचालन में कई बदलाव किये गये हैं. जहां कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन के साथ ही कुछ ट्रेनों को पुर्ननिर्धारित कर चलाया जायेगा.

अशोक धाम हाल्ट पर अतिरिक्त पटरी के अलावा रेल बाइपास का चल रहा कार्य

अशोक धाम हाल पर अतिरिक्त रेल पटरी बिछाया जा रहा है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म की लंबाई एवं संख्या को बढ़ाया जा रहा है. वहीं अशोक धाम हाल्ट से पतनेर कुरौता रेल बाइपास का कार्य तेज गति से चलाया जा रहा है. विकास कार्य होने के कारण अशोक धाम हाल्ट पर अभी कुछ दिन और मेगा ब्लॉक एवं ब्लॉक लिया जायेगा. मंगलवार को अप लाइन का मेगा ब्लॉक लिया गया. जिसके कारण एक बजे के बाद पटना की ओर जाने वाली ट्रेन को विलंब से परिचालन कराया गया है.

अशोक धाम स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार दानापुर मंडल के अशोक धाम स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. सीपीआरओ के अनुसार रद्द की गयी ट्रेनों में गाड़ी संख्या 03355/03356 किऊल-गया पैसेंजर 05, 07 एवं 09 सितंबर, 2024 को, गाड़ी संख्या 13207/13208 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस 07.09.2024 रद्द किया गया है. वहीं आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनों में दिनांक 07.09.24 एवं 09.09.2024 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03206 पटना-किऊल फास्ट पैसेंजर का आंशिक समापन मोकामा में किया जायेगा. वहीं दिनांक 07.09.24 एवं 09.09.2024 को किऊल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03205 किऊल-पटना फास्ट पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ मोकामा से किया जायेगा. जबकि पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 13241 बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस दिनांक 05.09.24 एवं 09.09.24 को बांका से 08.45 के बजाय 11.15 बजे खुलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस दिनांक 05.09.24 को धनबाद से 08.05 के बजाय 10.05 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या. 03356 गया-किऊल पैसेंजर दिनांक 04.09.24, 06.09.24 एवं 09.09.24 को गया से 07.20 के बजाय 10.20 बजे खुलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03355 किऊल-गया पैसेंजर दिनांक 04.09.24, 06.09.24 एवं 08.09.24 को किऊल से 14.40 के बजाए 17.00 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03205 किऊल-पटना पैसेंजर दिनांक 05.09.24 को किऊल से 15.00 के बजाए 16.45 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 03274 पटना-देवघर पैसेंजर दिनांक 07.09.24 को पटना से 09.55 के बजाय 11.30 बजे खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version