बड़हिया. नगर के इंदुपुर गांव में बुधवार की दोपहर को अज्ञात कारण से आग लगने से एक फूस के घर में आग लग गयी. फूस के घर में लगी आग ने आस पास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. नगर के इंदुपुर वार्ड नंबर 22 निवासी गेनौरी पासवान के घर में अचानक आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने घर को आपने आगोश में ले लिया. साथ ही घर के आसपास के वाल्मीकि पासवान, संजय झा, धर्मेंद्र झा के घरों को भी चपेट में लिया. आग लगने के शोर पर जब तक ग्रामीण पहुंच पाते, तब तक गेनौरी पासवान के दो पुत्र विकास कुमार व चंदन कुमार के घर के अंदर रखा अनाज, फर्नीचर, कपड़ा, चौकी, साइकिल, बिछावन, तीन बकरी, 11 हजार 500 रुपये समत खाने-पीने का सारा समान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों व थाने की दमकल गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी, नहीं तो एक घर के साथ कई और घर जल कर राख हो जाते. अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने आवेदन थाने में दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है