23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिला समेत चार शराब तस्कर व आठ शराबी धराये

विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुप्त सूचना के आधार पर दो महिला समेत चार शराब तस्कर एवं आठ शराबियों को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार देर रात से शुक्रवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुप्त सूचना के आधार पर दो महिला समेत चार शराब तस्कर एवं आठ शराबियों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव से राजेश कुमार को साढ़े सात लीटर, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो इंग्लिश गांव से चंदू बिंद को चार लीटर, टाउन थाना क्षेत्र के रजौना चौकी से संगीता देवी को 12 लीटर, सलौनाचक कोरिया गांव से रामप्यारी देवी को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि चानन थाना क्षेत्र के कुंदर डैम के निकट से जमुई जिला के खरैच गांव निवासी प्रदीप मांझी, गिरीश मांझी, कजरा थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव निवासी महेश मोदी, जमुई जिला के लखनपुर गांव निवासी अमित कुमार, सुधीर पंडित, टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला से जमुई जिला के सकिंदर सिंह, इंग्लिश मोहल्ला वार्ड संख्या चार निवासी मो सन्नी एवं मो सद्दाम को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

नशे की हालत में युवक गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसमा गांव से थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के द्वारा गस्ती के दौरान नशे के हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान नालंदा जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत रूखाईगढ़ निवासी स्व. अरविंद कुमार शाही के पुत्र नवीन कुमार शाही के रूप में हुई. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि शराब के नशे में गिरफ्तार युवक का मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें