Lakhisarai news : महिला समेत चार शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्पाद थाना की पुलिस द्वारा शनिवार व रविवार को छापेमारी अभियान चलाकर चार शराब तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:20 PM

लखीसराय. उत्पाद थाना की पुलिस द्वारा शनिवार व रविवार को छापेमारी अभियान चलाकर चार शराब तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. इस दौरान 52 लीटर पांच सौ एमएल महुआ शराब जब्त किया. एक शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से बाइक भी जब्त की गयी है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर से बालगुदर गांव निवासी साधू सहनी की पत्नी मानो देवी का पांच सौ एमएल महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के डमरू मोड़ से बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड 13 निवासी अनिल ठाकुर के पुत्र रामशंकर ठाकुर व हलसी थाना क्षेत्र के बरदोखर निवासी नागेश्वर ठाकुर के पुत्र पिंटू कुमार शर्मा को दो लीटर महुआ शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अमरपुर में छापेमारी के दौरान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महिसौनी वार्ड 14 निवासी रामजी पासावान के पुत्र संजय पासवान को 50 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अमरपुर वार्ड नंबर पांच निवासी मल्लू पासवान के पुत्र राजु पासवान उफ मल्लू पासवान फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपितों को सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version