21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में चार तस्कर व 13 शराबी गिरफ्तार

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई में चार शराब तस्कर व 13 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है.

लखीसराय. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई में चार शराब तस्कर व 13 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक व देसी-विदेशी शराब भी बरामद की है. सूर्यगढ़ा थाना के रामपुर गांव से राजू कुमार एवं किऊल बस्ती विषहरी स्थान निवासी कुंदन कुमार को एक साथ बाइक सहित 30 लीटर देसी शराब, धनौरी गांव से मोनू कुमार को बाइक सहित 30 लीटर देसी शराब एवं भलुई गांव से कपिलदेव तांती को 800 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि विभिन्न थाना क्षेत्रों से 13 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत हलसी थाना पुलिस पदाधिकारी एसआइ अलाउद्दीन अंसारी एवं पुलिस बल के सहयोग से भानपुर निवासी सरयुग चौधरी के पुत्र रामजी चौधरी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी थी, जिसमें रामजी चौधरी के घर से चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसपर सुसंगत कार्रवाई करते हुए उसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

झूठे मुकदमे में युवक को फंसाने पर ग्रामीणों में आक्रोश

लखीसराय. सदर प्रखंड क्षेत्र के खगौर पंचायत अंतर्गत वृंदावन गांव के ग्रामीणों ने रंजीत यादव के पुत्र अंकित कुमार को शराब तस्करी के झूठे मामले में फंसाये जाने पर एसपी से मामले की जांच कर न्याय दिलाये जाने की मांग की है. अंकित के पिता रंजीत यादव के आवेदन पर मुखिया, सरपंच व कई वार्ड सदस्य ने भी अनुशंसा कर जांच का मामला बताया है. रंजीत यादव के अनुसार घर के आसपास झाड़ी मे शराब तस्करों द्वारा शराब छिपा कर रखा जाता है. गत दो अक्तूबर को उक्त गांव के ही एक युवक को झाड़ी से ही शराब बरामद होने पर शराब तस्करी के मामले में जेल भेजा गया था. वहीं जेल से छूटकर आने के बाद एक साजिश के तहत शक के आधार पर अंकित को फंसाने का काम किया गया है.

महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. कजरा थाना पुलिस ने श्री किशुन कोरासी गांव में छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब के साथ बिहारी कोड़ा को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर कजरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार को शराब तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

शराब पीकर हंगामा करते पांच धराये

पीरीबाजार. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के अभयपुर से शराब के नशे में हंगामा कर रहे पांच शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि पीरीबाजार-धरहरा मुख्य मार्ग पर अभयपुर स्थित एक सभागार के समीप कुछ लोग शराब के नशे में वहां से गुजरने वाले राहगीर और अन्य लोगों के साथ बदसलूकी कर रहा है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद एएसआइ हरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. जहां शराब के नशे में हंगामा कर रहे पांच युवकों को खदेड़कर पकड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें