लखीसराय. उत्पाद पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही तीन शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. चार तस्करों में से तीन महिला शराब तस्करों के पास से महुआ शराब बरामद की गयी है. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस को एक तस्कर के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के अरमा वार्ड नंबर 10 निवासी संजीव कुमार के पास से 46.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके साथ ही लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी के दौरान जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के उखरिया गांव निवासी सुनीता देवी को 10.5 लीटर महुआ शराब, उसी गांव की बरकी देवी को 13 लीटर महुआ शराब व सुनीता मरांडी को 12.5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि कजरा में छापेमारी के दौरान रंजीत कुमार, दीपक कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
तीन वारंटी गिरफ्तार
लखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों के तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के पचना रोड वार्ड संख्या 19 से सुखदेव यादव के पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ पादो यादव तथा पचना रोड बाइपास मोड़ के पास से रामबालक यादव के पुत्र घुटो यादव को एसआई अश्विनी कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया. वहीं तीसरा आरोपी किऊल बस्ती वार्ड संख्या 19 निवासी सुखदेव यादव के पुत्र अवधेश कुमार को एसआई दिलीप चौधरी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है