150 लीटर देसी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बड़हिया पुलिस ने सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:37 PM
an image

बड़हिया. बड़हिया पुलिस ने सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही 150 लीटर देसी शराब भी बरामद की है. वहीं शराब तस्करी के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले ई-रिक्शा को भी जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित शिव मंदिर के समीप एनएच 80 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा को रोकने पर उस पर सवार चार शराब तस्कर को 150 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लखीसराय की ओर से देसी शराब की खेप बेगूसराय ले जायी जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़हिया गश्ती दल के प्रशिक्षु एसआई राकेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ प्रतापपुर शिव मंदिर के पास एनएच 80 पर वाहन चेकिंग शुरु की. उसी दौरान लखीसराय की ओर से आ रही ई-रिक्शा को रोका गया. जिसकी तलाशी लेने पर उससे 10 प्लास्टिक के थैले में 150 लीटर देसी शराब पायी गयी. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना अंतर्गत कैलाशपुर के रामबली यादव के पुत्र दिलबर कुमार, रामदास यादव के पुत्र घनश्याम कुमार एवं रामाशीष सिंह के पुत्र राजीव कुमार तथा बरौनी थाना अंतर्गत बिहट इब्राहिमपुर के बुद्धन यादव के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है. सभी शराब तस्कर लखीसराय से देसी शराब लेकर बेगूसराय जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त सभी शराब तस्कर पर केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है.

महिला तस्कर सहित छह शराबी गिरफ्तार

लखीसराय. नशे के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई में एक महिला शराब तस्कर एवं पांच शराबी को गिरफ्तार किया है. बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के बियर चौक से स्थानीय निवासी स्व धतूरी यादव के पुत्र अवधेश कुमार, चानन थाना क्षेत्र के बीएमपी कैंप के निकट से रामनरेश यादव, वीरेंद्र महतो, भरत यादव व विक्रम कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जबकि रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कामतानगर से शियाबोती देवी को 14 लीटर देसी शराब के साथ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version