18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब के साथ महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार

विभिन्न जगहों पर छापामारी में महिला समेत चार तस्कर को गिरफ्तार कर दो बाइक व तीन लीटर देसी शराब जब्त की है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने मंगलवार के शाम से बुधवार तक में गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापामारी करते हुए एक महिला समेत चार तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से दो बाइक व तीन लीटर देसी शराब भी जब्त की है. इसके अलावा छह शराबी भी पकड़े गये हैं. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जिले के हलसी थाना क्षेत्र के हलसी वार्ड 6 से महेंद्र चौधरी की पत्नी अनीता देवी को एक लीटर देसी शराब के साथ, जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गुमटी के पास से बाइक से शराब ले जा रहे टाउन थाना क्षेत्र गोविंदबीघा के स्व चेथरू राम के पुत्र बाइक चालक शत्रुधन कुमार और गढ़ी विशनपुर के आजाद मंडल के पुत्र नीतीश कुमार को एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर लिया गया है. जबकि रामपुर गुमटी के पास से ही बाइक सवार टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर निवासी परमानंद यादव के पुत्र अभिषेक कुमार को भी एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर शराब एवं बाइक जब्त किया गया है. उधर, दूसरी ओर हलसी थाना क्षेत्र के गेरूआ पुरसंडा मोड़ पर से जमुई जिले के सदर थाना मंझवे के अर्जुन मंडल के पुत्र शक्ति मंडल सुरेश मंडल के पुत्र अजय मंडल, संजय मंडल के पुत्र कुंदन कुमार एवं उदय मंडल के पुत्र रजनीश मंडल,तेतरहट थाना क्षेत्र के शरमा से दूदल मांझी के पुत्र सूरज मांझी एवं टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह से खगौर निवासी उपेंद्र ठाकुर के पुत्र पवन कुमार को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें