टाल फसल सुरक्षा समिति का मनाया गया चौथा स्थापना दिवस
टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपर-बाकरचक का चौथा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया.
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर क्षेत्र के टाल बंशीपुर गांव स्थित भगवती स्थान मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपर-बाकरचक का चौथा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. मौके पर समिति द्वारा अपने संस्थापक अध्यक्ष पूर्व मुखिया स्व कैलाशपति महतो को उनके स्मृति दिवस पर याद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो ने की, जबकि संचालन महासचिव संदेश पटेल ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रवि रंजन उर्फ टनटन, जिप सदस्य अमित सागर, रवि राज, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व कैलाशपति महतो की तस्वीर पर पुष्पांजलि के साथ हुआ. वक्ताओं ने स्व कैलाशपति महतो के योगदान को याद किया. इसके अलावा टाल फसल सुरक्षा समिति के कार्यों एवं उपलब्धियां की चर्चा की गयी. अतिथि को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य अमित सागर को समिति का संरक्षक सदस्य बनाया गया. मौके पर उप प्रमुख निलेश कुमार, पूर्व मुखिया प्रताप नारायण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. समिति के अभिभावक सदस्य कमलेश्वरी महतो के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिये जाने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है