दो बैंक उपभोक्ताओं से 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी

स्थानीय थाना क्षेत्र के बैंक से रुपये निकासी किये दो बैंक उपभोक्ताओं से 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 8:58 PM

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बैंक से रुपये निकासी किये दो बैंक उपभोक्ताओं से 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार तहदिया गांव निवासी रामाश्रय महतो की पुत्री गंगासराय स्थित ग्रामीण बैंक से 40 हजार रुपये की निकासी की तथा बैंक में ही एक व्यक्ति ने इन्हें पैसे की गिनती कर लेने की हिदायत के साथ विश्वास में लेकर पैसे की गिनती करने लगा. इसी क्रम में चकमा देते हुए 15 हजार रुपये गायब कर दिया. वहीं दूसरे मामले में स्टेट बैंक बड़हिया का है, जहां एक ग्राहक बैंक से 25 हजार रुपये निकाल कर बाजार में सामान की खरीदारी करने गया, इस दौरान उसके ऊपर बिस्किट को पानी में घोलकर फेंक दिया गया, जिसे साफ करने के लिए वह गोपाल मंदिर के सामने झोला रखकर चापाकल पर रूका, इतने में बगल में रखा झोला गायब हो गया. इसमें 25 हजार रुपये सहित आधार कार्ड, बैंक पासबुक समेत अन्य कागजात थे. पीड़ित बैंक उपभोक्ता महरामचक निवासी अशोक महतो है. दोनों ने थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version