13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे क्लिनिक में हुई मुफ्त स्वास्थ्य जांच, दवा का किया वितरण

शहर के पुरानी बाजार नया टोला महिला विद्या मंदिर गली स्थित लायंस क्लब में रविवार को संडे क्लीनिक का आयोजन किया गया.

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार नया टोला महिला विद्या मंदिर गली स्थित लायंस क्लब में रविवार को संडे क्लीनिक के माध्यम से शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए कुल 290 महिला-पुरुष सभी उम्र के मरीज को स्वास्थ्य जांच व इलाज के साथ मुफ्त दवा उपलब्ध करायी गयी. लायंस क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार सनेही ने बताया कि सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कुमार अमित एवं निजी अस्पताल संचालक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा के सहयोग से बीपी, मधुमेह एवं वायरल फीवर सहित विभिन्न मर्ज के कुल 233 एवं कोलकाता से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के सहयोग से 57 मरीजों का नेत्र जांच व इलाज किया गया. इलाज के उपरांत चिकित्सक के परामर्श अनुसार सभी पीड़ित को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराया गया. उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद पीड़ित मरीज की जांच के दौरान स्क्रीनिंग भी कराया गया. जिनका क्लब के द्वारा मुफ्त ऑपरेशन कराया जायेगा. मौके पर राजेंद्र सिंघानिया, रंजन स्नेही, प्रेमचंद मंडल, राहुल सिंघानिया, विद्यालय संचालक रंजन कुमार एवं गौतम गिरयगे सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें