बड़हिया. भक्त श्रीधर सेवा आश्रम परिसर में रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पटना के प्रसिद्ध डॉ. श्याम किशोर उपस्थित रहे. मधुमेह थायराइड हड्डी समेत अन्य समस्याओं से जुड़े काफी संख्याओं में पहुंचे नगर व प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने अपना उपचार कराया. सबों का निशुल्क जांच उपचार के साथ परामर्श दिया जाता रहा. डॉक्टर श्याम किशोर ने बताया कि मधुमेह और थायराइड आज घर-घर में अपना पांव पसार चुका है. जिसका कारण अनियंत्रित खान पान और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतना है. लक्षणों से अवगत होकर उचित इलाज और परहेज से इस पर रोक लगाया जा सकता है. मधुमेह जैसे समस्याओं के लिए लंबे समय तक घाव का न सूखना बार-बार पेशाब आना घर के किसी सदस्य को पूर्व से मधुमेह शुगर की समस्या होने जैसे कारण हो सकते हैं. जांच केंद्र पर राजू कुमार, संजीव कुमार भारद्वाज, रवि कुमार की उपस्थिति रही. संचालन में स्थानीय निवासी व कृषि विकास समिति सदस्य संजीव कुमार, अशोक सिंह, सुनील कुमार सिंह, रामनारायण सिंह, विकास कुमार आदि की सहभागिता रही. शाम तक चले इस कार्यक्रम में सौ से अधिक मरीजों का उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है