लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर
लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर
लखीसराय. लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा प्रत्येक संडे को संडे क्लीनिक का संचालन किया जाता है. इसी कड़ी में रविवार को भी शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही ने बताया कि रविवार को आयोजित जांच शिविर में 79 उच्च रक्तचाप व मधुमेह के मरीजों की निःशुल्क जांच क्लब के सदस्य डॉ कंचन कुमार के द्वारा किया गया. जांचोपरांत आवश्यकतानुसार लोगों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण क्लब के सदस्य प्रेमचंद के द्वारा किया गया. साथ ही कोलकाता से आये हुए नेत्र जांच विशेषज्ञ के द्वारा क़रीब 36 लोगों के आंखों की निःशुल्क जांच कर केवल तीन सौ रुपये में चश्मा भी उपलब्ध कराया गया. शिविर में क्लब के सदस्य प्रभात रंजन कुमार, संजीव कुमार, रंजन स्नेही के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर अपना संपूर्ण सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है