14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल जीवन के लिए आवश्यक है योग : सुनील स्वाभिमानी

जिला मुख्यालय चितरंजन रोड प्रभात चौक स्थित भारती सभागार में शुक्रवार से पतंजलि योग समिति के भारत स्वाभिमान के सौजन्य से निःशुल्क योग कक्षा की शुरुआत की गयी है.

भारती सभागार में निःशुल्क योग कक्षा की हुआ शुरुआत

लखीसराय. जिला मुख्यालय चितरंजन रोड प्रभात चौक स्थित भारती सभागार में शुक्रवार से पतंजलि योग समिति के भारत स्वाभिमान के सौजन्य से निःशुल्क योग कक्षा की शुरुआत की गयी है. योगा क्लास का विधिवत रूप से हरिद्वार से आये सुनील स्वाभिमानी, डॉ अशोक कुमार सिंह, ई सुरेश प्रसाद, ई सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव संजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. पतंजलि योग समिति के कोषाध्यक्ष सदस्य वरिष्ठ शिक्षक श्री भारती ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि श्री स्वाभिमानी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित होगा. योग संबंधी जानकारी और विभिन्न प्रकार के रोगों के निराकरण के लिए निशुल्क सलाह दी गयी. श्री भारती ने कहा कि करें योग रहें निरोग के नारा को सार्थक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. डॉ सिंह ने योग के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए रोग से निदान को लेकर इसे अपनाये जाने पर बल दिया. मुख्य अतिथि हरिद्वार से पधारे श्री स्वाभिमानी ने योग के यथार्थ को विस्तार से समझाते हुए बताया कि योग मानव जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है. अगर सफल जीवन की कामना रखते हैं तो योग से दोस्ती करनी पड़ेगी. ज्वाला प्रसाद सिंह और आनंदी महतो द्वारा योगा के अनेक आसनों और प्रणायाम का अभ्यास कराया गया. श्री भारती के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें