Loading election data...

Lakhisarai News : वर्तमान को संवारने से ही बेहतर होगा भविष्य : एडीएम

बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन नर्सिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर नये सत्र के विद्यार्थियों का किया गया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:35 PM

लखीसराय.

जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर पंचायत के केडी नगर मतासी में स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन नर्सिंग कॉलेज परिसर में रविवार को नये सत्र का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. इस दौरान नये सत्र के विद्यार्थियों का कॉलेज परिवार की ओर से भव्य स्वागत भी किया गया. आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, भावना शेखर, एसडीएम चंदन कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, हलसी अंचल की सीओ अंजलि एवं कॉलेज के संस्थापक श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर एडीएम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे वर्तमान समय को बर्बाद नहीं करें. वर्तमान को संवारने से ही आपका भविष्य संवरेगा. इसलिए वर्तमान समय का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने वर्तमान को खो दिया उसका भूत को खराब होगा ही भविष्य भी खराब हो जायेगा. वर्तमान सुधरेगा तो भविष्य स्वयं ही संवर जायेगा. अनुशासन के साथ जिस काम के लिए आपके माता पिता ने भेजा है. उसे पूरा कर उनके सपनों को साकार करें. उन्होंने कहा कि थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल पर भी ध्यान दें और तन मन धन से पढ़ाई करें. वहीं श्रीमती शेखर ने कहा कि विद्यार्थियों को फोन पर समय बर्बाद करने से बचते हुए एक-एक ग्रुप बनाकर अलग-अलग विधाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिससे वे क्रिएटिव बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि आज यदि आप कष्ट करेंगे और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे, तो निश्चित ही आपको आगे सफलता मिलेगी. उन्होंने विद्यार्थियों से मोबाइल को जरूरत के अनुसार ही इस्तेमाल करने की बात कही. वहीं एसडीएम चंदन कुमार ने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि नये सत्र में शामिल विद्यार्थियों का कॉलेज परिवार की ओर से स्वागत करने की परंपरा निश्चित ही सराहनीय है. उन्होंने साथ ही कहा कि जिस तरह कॉलेज परिवार उन्हें अंगीकार कर रहा है. उसी तरह विद्यार्थी भी सही तरीके से पढ़ाई कर कॉलेज का नाम आगे रौशन करें. वहीं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने अपने संबोधन के दौरान युवाओं में जोश भरते कहा कि पढ़ाई में भी वे अपना जोश बरकरार रखें और जिस विधा में भी वे आगे बढ़ना चाह रहे हैं उसमें सर्वश्रेष्ठ होने का प्रयास करें.

एकांकी के माध्यम से दिया संदेश

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान के साथ-साथ अनेक प्रकार के नृत्य-गीतों की प्रस्तुति की. वहीं दो एकांकी का मंचन कर लोगों को सोचने को मजबूर कर दिया. एक एकांकी में विद्यार्थियों पर माता पिता द्वारा विषयों थोपने का असर को प्रदर्शित किया. तो वहीं दूसरे नाटक में परिवार में बेटे व बेटियों के बीच फर्क करने के नतीजों पर प्रकाश डाला गया.

अधिकारियों ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत अधिकारियों ने जहां कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया, तो वहीं कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया. इस दौरान एडीएम, एसडीएम, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, अंचलाधिकारी द्वारा अलग-अलग जगहों पर पौधे लगाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version