Loading election data...

खतरे के निशान से चार फीट नीचे बह रही गंगा

नदियों और गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन पिछले दो दिन से बारिश नहीं होने से कुछ राहत मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:28 PM

लखीसराय. नदियों और गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन पिछले दो दिन से बारिश नहीं होने से कुछ राहत मिली है. हालांकि जलस्तर में कमी नहीं होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. अभी खतरे के स्तर पर नदी एवं गंगा का पानी नहीं पहुंचा है. जिसके कारण किसानों को कुछ राहत महसूस हो रहा है. वर्तमान में सबसे महंगा फसल दियारा क्षेत्र में लगा हुआ है. अगले दो दिन में अगर जलस्तर में कमी नहीं हुई तो गंगा एवं किऊल नदी का पानी ऊपरी हिस्सा तक पहुंच सकता है. हालांकि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से चार फीट नीचे बह रही है.

पशुओं के चारा के खेतों में घुसा पानी

दियारा क्षेत्र के पिपरिया रामचंद्रपुर एवं पथुआ दियारा के निचले स्तर के पशु चारा के खेतो में पानी प्रवेश कर चुका है, लेकिन किसान किसी तरह पशुओं का चारा काटकर ले आते है. जिससे कि पशुओं के चारा की कोई कमी नहीं हो रही है. जिससे किसानों को फिलहाल कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इधर, रामचंद्रपुर के प्रगतिशील किसान बमबम सिंह ने बताया कि गंगा का जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे कि अब सोयाबीन के साथ मिर्च के खेत में गंगा का पानी प्रवेश होना शुरू हो गया है. दियारा क्षेत्र के गांव में अभी तक पानी नहीं प्रवेश किया है. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बाढ़ की किसी तरह की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है. पशुओं का हरा चारा एवं बाढ़ पीड़ित का बाढ़ राहत सामग्री तैयार है. फिलहाल नाव दियारा में उपलब्ध कराया गया है. जरूरत पड़ने पर और भी नाव की व्यवस्था की जायेगी.

-चंदन कुमार, एसडीओ, लखीसरायB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version